Jokes Hindi: पापा- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...

हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचा सकती है। काम के बढ़ते दवाब की वजह से लोग कम उम्र में ही मानसिक तनाव का शिकार हो जा रहे हैं। अगर आपको मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। 
Jokes Hindi: पापा- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...

यह जरूरी नहीं है कि आप सुबह और शाम ही हंसे। आपको जब भी समय मिले आप हंस सकते हैं। आपको हंसाने में जोक्स और चुटकुलों की भी मदद ले सकते हैं।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

1. चेला- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला- दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा- यात्रा योग बन रहा
चेला- पेट पर भी खुजलाहट
है।
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला- गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है

2. एक दिन मिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था।

एक विदेशी आदमी आया और उसने मिंटू को रोक लिया।

विदेशी- मुझे ताजमहल जाना है।

3. मिंटू- तो जा न...सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

गप्पू- यार पेट कम करने का कोई तरीका बताओ
पप्पू- फोटो छाती तक ही खिंचाया कर...
गप्पू- सच में ...जिंदगी में ऐसे दोस्त जिनके पास नहीं हैं...उनका जीवन व्यर्थ है...

4. पापा- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए... 
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा.. 
पापा हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है? 
बेटा- शुरू किसने किया था..

5. एक अंकल ने पप्पू से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है...? 
पप्पू ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, 
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, 
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं...!!!

Share this story