Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Jokes in Hindi : जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली- हे ईश्वर! म्हारो तो...

Jokes in Hindi : वर्तमान समय की भागमभाग जिंदगी में सेहतमंद रहना एक चुनौती है। काम में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उनके पास अपने लिए भी समय नहीं बचा है। ऐसी स्थित में स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा तरीका हंसी है।
Jokes in Hindi : जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली- हे ईश्वर! म्हारो तो... 
Jokes in Hindi : जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली- हे ईश्वर! म्हारो तो... 

इसलिए हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने से हम कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। आप नीचे दिए गए जोक्स को भी पढ़कर हंस सकते हैं। 

जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली- हे ईश्वर! म्हारो तो किस्मत ही फूट गई...
यह अलादीन का जादुई चिराग पुरुषों को ही क्यों मिलता है, किसी महिला को क्यों नहीं मिलता?
कोई जिन्न होता जो हमारा भी हाथ बंटा दिया करता।
महिला की यह पुकार सुन ईश्वर स्वयं प्रकट हुए और बोले-नियम के अनुसार एक महिला को एक बार में एक ही जिन्न मिल सकता है।
और हमारा रिकॉर्ड कहता है तुम्हारी शादी हो गयी है।
तुम्हें तुम्हारा जिन्न मिल चुका है।
उसे अभी-अभी तुमने सब्जी मंडी भेजा है, रास्ते में टेलर से तुम्हारी साड़ी लेते हुए,
मकान मालिक को किराया देते हुए, तुम्हारे लिए झंडु बाम लाएगा, और फिर काम पर जाएगा।
वो मिनी जिन्न अर्थात पति थोड़ा टाइम खाऊ है, मगर चिराग वाले जिन्न से ज्यादा उपयोगी और टिकाऊ है।

==============================

ससुर- तुम दारू पियत हो, कबहु बताये नाही।
दामाद- तोहार लड़की खून पियत है, तुम बताये का?

==============================

पप्पू और उसकी पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था बॉम्बे मेल
पप्पू भाग कर गाड़ी में चढ़ गय बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना

==============================

12 साल बाद वो जेल से छूटा।
मैले कुचैले कपडों में बहुत थका हुआ घर पहुंचा।
घर पहुंचते ही बीवी चिल्लाई : कहां घूम रहे थे इतनी देर ??
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना ????
वो आदमी वापिस जेल चला गया

==============================

कल तुम्हें फांसी होगी... बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? 
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं।
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है।
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा। 

Share this story