Jokes: मां - इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है, बेटी - मां मैं कॉलेज जा रही हूं...
ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते मुस्कुराते हैं, तो सेहत को काफी फायदा हो सकता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। यही वजह है कि लोगों को हर दिन हंसने की सलाह दी जाती है। इससे कई तरह की बीमारियां भी हमसे दूर रहती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स और मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मां - इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है
बेटी - मां मैं कॉलेज जा रही हूं
मां - बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?
बेटी खुश होके - हां मां बहुत पसंद है
मां - तो उस कमीने से बोल दे कि
तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है!
==========================
पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी- I LOVE YOU
पति- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी- मै मां बनने वाली हूं
पति- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर)- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!
पति के उड़ गए होश
==========================
मास्टर जी - चिंटू, ‘Kabutar’ पर वाक्य बना कर सुनाओ।
चिंटू - पता ही नहीं चलता…शाम को पी हुई सुबह ‘kab utar’ जाती है।
अब मास्टर जी ने चिंटू के लिए पेरेंट्स मीटिंग बुलाई है।
==========================
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है।
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा
==========================
एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख चिंटू बोला
चिंटू- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें
तभी दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली-अरे ओ,
दिलवाले की औलाद Tik Tok की शुंटिग हो रही है
तेरी प्रेम कहानी की नहीं