Jokes: पप्पू- आज तो मैं बाल-बाल बच गया

हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) और वायरल चुटकुले (Viral Chutkule) लेकर आए हैं।
इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।
1. संता- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
बंता- बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर
पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।
संता- वहीं, पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
बंता- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से
पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।
2. पप्पू- आज तो मैं बाल-बाल बच गया
गर्लफ्रेंड- अरे क्यों, क्या हुआ?
पप्पू- मुझ पर बिजली का तार गिर गया था
और मैं तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक
मुझे याद आया की बिजली तो 2 दिन से बंद है
पप्पू- वापस उठकर हंसते हुए बोला की
साला याद नहीं आता तो मर ही जाता।
3. लड़का- पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की- तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का- मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं..!
4. लड़का- जरा मेरी आँखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है,
लड़का (गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना,
मेरी आँख में मच्छर चला गया है..
गौर से देख और निकाल इसे..
5. एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ ज्यादा ही पढ़े लिखे लड़के से हो गई।
एक दिन लड़की ने बेहद लजीज खाना बनाया,
जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था कि तभी एक निवाला
उसके गले में अटक गया।
वह खांसते खांसते मर गया।
पत्नि रोते रोते बोली,,
हाय यह क्या हो गया, पानी भी नही मांग सके
वॉटर वॉटर कहते हुए ही मर गए।