Jokes: जुआ खेलने के जुर्म में पुलिस ने गप्पू, टप्पू और चिंटू को गिरफ्तार कर लिया...
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
जुआ खेलने के जुर्म में पुलिस ने गप्पू, टप्पू और चिंटू को गिरफ्तार कर लिया...
जेल ले जाकर तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया पुलिस ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आई: भौं-भौं...
पुलिस वाला- लगता है इसमें कुत्ते हैं दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आई- म्याऊं म्याऊं...
पुलिस वाला- लगता है, इसमें बिल्ली है...
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आई, फिर तीन-चार बार और लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आई...
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से गप्पू की आवाज आई- मैं आलू हूं, आलू...!!
=================================
पप्पू- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
गप्पू- पता नहीं, तुम बताओ?
पप्पू- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।
=================================
पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था।
पिता जवाब सुन कर अब तक हैरान है।
=================================
मास्टर जी- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं...?
पप्पू- सर लड़के चोर होते हैं!
मास्टर जी - वो कैसे..?
पप्पू - क्योंकि, चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है...!!!
=================================
संता- सुबह-सुबह पड़ोसन बोल रही थी कि मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं...
बंता- तो फिर तुमने क्या किया...?
संता- मैंने उसे चूहे मारने की दवा खिला दी...दो घंटे से सो रही है, थैंक्यू भी नहीं बोला...!!!