Jokes: संता (पेट्रॉल पंप पर) - अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो...

Jokes: जोक्स और चुटकुले जिंदगी में गर्माहट घोलने का काम करते हैं। हंसने से शरीर में सकारात्मकता का संचार होता है। इसके साथ ही आप हमेशा प्रसन्न रहता है। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं।
Jokes: संता (पेट्रॉल पंप पर) - अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो... 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स  लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

पप्पू बड़े दिनों से तपस्या कर रहा था।
पप्पू की लंबी तपस्या के बाद अप्सरा प्रकट होकर बोली...
अप्सरा- मैं तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी कर सकती हूं।
एक मैं जानती हूं, बाकी और दो बताओ।
पप्पू- पहली क्या है?
अप्सरा-  की भी यही है, जल्दी ब्याह करा दो?

================================

संता (पेट्रॉल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो... 
सेल्समैन- भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है ? 
संता- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!!

================================

टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...? 
संता- भावना, इसमें सब बह जाते हैं...!!! 
फिर संता को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा.

================================

पत्नी रूठकर- तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते।
पति- अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो।
पत्नी- सचमुच डार्लिंग...कैसे? 
पति- मायके जाकर।

================================

मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा।
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा?
मरीज- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है।
यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन।

Share this story