Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Chutkule: मास्टर जी - मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना'...

Chutkule: हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूरी है। दिनभर के काम से खाली होने के बाद हमें मन को तरोताजा रखने के लिए जरूर हंसना चाहिए। इससे हमारी दिनभर की थकान दूर हो जाती है। हंसने हमारा मन खुश रहता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं।
Chutkule: मास्टर जी - मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना'... 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन कुछ मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ चटपटे लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

मास्टर जी - मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना' 
स्टूडेंट - पत्नी को मायके जाने से रोकना।
टीचर- समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई।

===============================

साली- जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं? 
जीजा- कुछ भी कह लो साली जी जब उसे सुनाई ही नहीं देता।

===============================

पति और पत्नी घर पर झगड़ा करते हुए...
पत्नी- पूजा किया करो, बलाएं टल जाएगी
पति- तेरे बाप ने बहुत की होगी,
उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!!

===============================

संता-मोनू आपस में बात कर रहे थे 
बंता- यार मैं अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दूं? 
संता- मेरा मोबाइल नंबर दे दे।

===============================

मैडम- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए, तो तुम सबसे पहले क्या करोगे? 
बच्चा - तो मैं 001 पर फोन करूंगा तो पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आएगी।

Share this story