Jokes: तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही सरला आंटी से कंडक्टर बोला...

Jokes: हंसने से मन में सकारात्मक सोच आती है। इससे आप नकारात्मक चीजों से दूर रहते हैं। अगर आपको तनाव भरी जिंदगी में भी खुश रहना है, तो आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए।
Jokes: तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही सरला आंटी से कंडक्टर बोला...
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसीलिए हम आपके लिए हर दिन कुछ मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। आप हसते रहेंगे, तो कई बीमारियों से भी बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं। इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही सरला आंटी से कंडक्टर बोला...
कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
सरला आंटी- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।
सरला आंटी- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।

====================================

उर्दू की खूबसूरती देखिए
मैंने सुबह-सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा – क्या कर रहे हो मित्र?
बोला- अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज्जतों-अजमत की डोर को, बेपनाह उलझनों की गिरफ्त से आजाद करने की कशमकश में मुब्तिला हूं।
मैंने कहा- समझा नहीं।
बोला- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं।

====================================

सोनू- सर मेरी बीवी 2-5 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए।
बॉस- नहीं मिलेगी!
सोनू- थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप मेरे ही काम आएंगे।

====================================

संता- यार कल मैंने एक आदमी को दरिया में डूबते हुए बाहर निकाल लिया।
बंता- फिर क्या हुआ?
संता- फिर वापिस दरिया में फेंक दिया।
बंता- तुमने ऐसा क्यों किया?
संता- कहावत है नेकी कर दरिया में डाल।

====================================

कंजूस की पत्नी- सुनिए जी आज जब बाजार से आओ
तो एक कंघी लेते आना पुरानी कंघी का दांत टूट गया है।
कंजूस पति- एक दांत टूटने पर नई कंघी?
पगला गई है क्या तू?
कंजूस की पत्नी- कंघी का आखिरी दांत था वो समझे।

Share this story