Jokes: टिंकू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।

Hindi Chutkule: हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। 
Jokes: टिंकू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हंसने में आप जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा कॉमेडी फिल्में, टीवी शो या चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule in Hindi) लेकर जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
 
मोनू ने सोनू से कहा - 20 सालो 
में आज पहली बार अलार्म से 
सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गयी।
मोनू - क्यों, क्या तुम्हे अलार्म सुनाई नहीं देता था 
संता - नहीं, आज सुबह - सुबह मुझे जगाने के लिए 
मेरी बीवी ने अलार्म घडी फेंक कर सिर पर मारी।

================================

एक बार एक बादशाह ने खुशी में सब कैदी रिहा कर दिए, 
उन कैदियों में बादशाह ने एक कैदी को देखा जो बहुत ही बुजुर्ग था।
बादशाह तुम कब से कैद में हो?
बुजुर्ग- आप के अब्बा के दौर से।
यह सुनकर बादशाह की आंखों में आंसू आ गये और बोला 
“इसको दोबारा कैद करो ये अब्बा की निशानी है।

================================

उपदेशक - अगर गधे को शराब और 
पानी दोनों पीने को दिए जाएं तो गधा क्या पिएगा 
शराबी - जाहिर सी बात है, वो पानी पिएगा।
उपदेशक - क्यों?
शराबी - क्योंकि वो गधा है।

================================

टिंकू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।
टिंकू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला- ले काट ले जितना काटना है काट ले।
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और थक कर बोला - अबे तू इंसान है या भूत?
टिंकू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा यह पैर नकली है।”

================================

रानी अपनी सहेली बानी से - क्या तुमने 
यह नई साड़ी खरीदी है?
बानी - हां, 5 हजार रुपए  की है।
रानी - अरे वाह यह जवैलरी भी नई खरीदी है?
बानी - हां, पूरे 2 लाख रुपए की है
रानी - क्या तुम्हारे पति की नई जॉब लग गयी?
बानी -  नहीं मैंने पति ही बदल लिया।

Share this story