Jokes : जब बबली भाभी देखने गई फिल्म, इंटरवल के बाद जो हुआ सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हसी

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
Jokes : जब बबली भाभी देखने गई फिल्म, इंटरवल के बाद जो हुआ सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हसी  
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

बबली भाभी फिल्म देखने गई थी,
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती भाभी ने
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा - भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
आदमी (गुस्से में): हां, कुचला था, पर अब क्यों माफी मांग रही हो?
बबली भाभी: माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है....!!

रोहन सर्दी में अपनी बिल्ली को ठंडे पानी से नहला रहा था…
मोहन - ठण्डे पानी से मत नहला मर जाएगी
(जब मोहन घर वापिस आया तो बिल्ली मर गयी थी
मोहन - मैंने बोला था ना बिल्ली मर जाएगी…
रोहन - अरे यार बिल्ली नहलाने से नहीं मरी…. 
बल्कि नहलाने के बाद निचोरने से मर गयी

पिंकू डॉक्टर के पास गया..
पिंकू: डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर: क्या परेशानी है?
पिंकू: जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।
डॉक्टर: ऐसा कब होता है?
पिंकू: फोन पर बात करते वक्त।
डॉक्टर: भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।

सब्जीवाला - भैया, मैडम जी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ी हैं क्या...?
पति- आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हे कैसे पता...?
सब्जीवाला - क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं।

बच्चा- स्कूल में गधा लेकर आया
टीचर- इसे क्यों लाए हो
बच्चा- मैम आप ही तो कहती हो मैंने बड़े से बड़े गधे को इंसान बनाया है
मैंने सोचा इस बेचारे का भी भला हो जाएगा।

Share this story