Latest Jokes: पप्पू- आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं हैं??

स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। लेकिन आजकल के व्यस्त जीवन में लोग अक्सर हंसना भूल जाते हैं। ऐसे में कई लोग मानसिक तनाव जैसी परेशानियों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो आपको हर दिन हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। 
Latest Jokes: पप्पू- आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं हैं??

हंसने से हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे होते हैं। हंसते समय शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव आता है जो एक एक्सरसाइज की तरह है। हंसने के दौरान रिलीज होने वाले हार्मोन भी सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

शोध में पाया गया है कि खुलकर हंसने से अच्छी नींद आती है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार और नए जोक्स जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे।

1. एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं हैं
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया और छूट गया
इसे कहते हैं...
फाइनेन्शियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया।

2. पति- आज ये रोटियां जली हुई कैसे हैं?
पत्नी- क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं.
पति- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है?
पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं।

3. गब्बर की मिमिक्री कर एक बिहारी अपने दोस्त से बोला
कब है, कब है होली, कब है होली...
दोस्त बोला-शराब तो बंद है, तो होली से क्या काम है...
बिहारी बोला-खाली बैठा हूं...सोच रहा हूं... पिचकारी की दुकान लगा दूं...

4. पोलीथीन बैग बेन होने की
वजह से दूध लेने लोटा ले के
निकला,
तो “स्वच्छ भारत अभियान”
वाले पकड़ कर ले गए…
बहुत परेशानी है, भाई ।

5. पप्पू- आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं हैं??
बॉस- नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!
पप्पू- क्यूं सर
बॉस- वो गाँव की हैं ना !!
पप्पू- ओहह, माफ़ करना मुझे लगा केवल आपकी हैं !!
पप्पू अस्पताल में! !

Share this story

Around The Web