Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

आज के मजेदार जोक्स: एक आदमी अपनी बीवी को बाजार में पीट रहा था...

Funny Jokes: सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। मानसिक तनाव और चिंता से दूर रहना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें। 
आज के मजेदार जोक्स: एक आदमी अपनी बीवी को बाजार में पीट रहा था...
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

जोक्स और चुटकुले दुखी इंसान को भी हंसा देते हैं। एक से बढ़कर वायल जोक्स हैं जिनको पढ़ने के बाद रोता हुआ इंसान भी हंस दे। हम आपके लिए ऐसे ही धमाकेदार जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला... 

संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा, 
संता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है? 
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला- 300 रुपये 
संता- ठीक है, तो चलिए, इतना सुनते ही डॉक्टर ने 
अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा। 
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है? 
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, 
टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू 300 में ले आया!

==================================

वीत- सुना है, कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, 
जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि तूफान 
और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं।

==================================

एक आदमी अपनी बीवी को बाजार में पीट रहा था, 
उसके दोस्त ने कहा, तुझे शर्म नहीं आती, 
यहां बाजार में सबके सामने बीवी को पीट रहे हो, 
अगर पीटना ही है, तो घर जाकर पीटो, 
उसका पति बोला, घर में मिलती ही कहां है?

==================================

आजकल भगवान बहुत ही दुखी रहते हैं, 
नारदमुनि जी ने कारण पूछा तो बोले, 
यह दुनियों वाले अपनी लड़कियों का ठीक से ख्याल नहीं रखते, 
फिर जब वो गर्भवती हो जाती हैं तो कहना शुरू कर देते हैं,
कि ऐ भगवान तूने हमारे साथ यह क्या किया?

==================================

वीत- सुना है, कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, 
जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि तूफान
और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं।

Share this story