आज के मजेदार जोक्स: मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?

Jokes: हंसना एक प्रकार का योग है जिससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरू लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। 
आज के मजेदार जोक्स: मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?

इसलिए इंसान को स्वस्थ रहने के लिए जरूर हंसना चाहिए। आप हंसने के लिए जोक्स और चुटकुले का सहारा ले सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि
डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है!

===================================

संता- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए। कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है।
पुलिसवाला- कौन है वह? 
संता- मेरी गर्लफ्रेंड का पति फिर क्या था...हो गई जेल

===================================

लड़के वाले लड़की देखने आए
लड़के वाले- आपकी लड़की का क्या नाम है?
लड़की वाले- हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले- आपके लड़के का क्या नाम है?
लड़के वाले- हमारा पी, आपका पी, सबका पी, पप्पू।

===================================

गोलू- तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?. 
भोलू- एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था...

===================================

लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।
हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

Share this story