आज के मजेदार जोक्स: रिंकी - देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...
हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार पति से पत्नी बोली- इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ, तभी आप ठीक होगे
पति ने पूछा- वो क्यों?
पत्नी- रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो।
घोड़े की तरह भाग कर ड्यूटी चले जाते हो
गधे की तरह दिन भर काम करते हो
लोमड़ी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो
बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो
घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो
इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?
====================================
रिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...
मिंकी- मुझे पता है, पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है...
====================================
एक अजनबी लड़की आधी रात को बिहारी वकील को फोनकर बोली...
लड़की-आप मेरा फ्रेंड बनेंगे
बिहारी वकील-हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की-धारा
बिहारी वकील-कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...
====================================
पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली!
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने?
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 25 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी
====================================
मंदिर में संता- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो...?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए...?
संता- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो...!