Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

बारिश के मौसम में सिर पर फोड़े-फुंसी? इन घरेलू नुस्खों से पाएं तुरंत आराम

बारिश का मौसम अपने साथ ढेर सारी समस्याएं लेकर आता है। इन्हीं समस्याओं में से एक समस्या बालों से जुड़ी हुई है। बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी काफी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से सिर में खूब पसीना आता है।
बारिश के मौसम में सिर पर फोड़े-फुंसी? इन घरेलू नुस्खों से पाएं तुरंत आराम

ऐसे में अगर साफ-सफाई का विशेष ध्यान ना दिया जाए तो स्कैल्प पर बैक्टीरिया या फंगल पनपने लगते हैं। जिसकी वजह से सिर पर छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं। इनमें बहुत ज्यादा खुजली होती है और कई बार ज्यादा खुजली के चलते दर्द भी होने लगता है। ऐसे में अगर आप भी इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो आपकी इस प्रॉब्लम को झटके में दूर कर देंगे।

मेथी के दाने का करें इस्तेमाल

किचन में मौजूद मेथी के दाने का इस्तेमाल कर के स्कैल्प एक्ने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए आप मेथी के दानों को रात में ही भिगोकर रख दें। सुबह भिगोए हुए मेथी दाने को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को मास्क की तरह बालों और स्कैल्प पर लगा लें।

लगभग 30 मिनट के लिए इसे यूं ही छोड़ दें। 30 मिनट बाद किसी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर के बालों को अच्छे से धो लें। इससे स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं खत्म होगी और बालों को नेचुरल कंडीशनशिंग भी मिलेगी।

पुदीना और एलोवेरा से दूर करें स्कैल्प की समस्या

पुदीना एक हर्ब है जो कई डिशेज के स्वाद को बढ़ाने के साथ आयुर्वेदिक मेडिसिन के रूप में भी इस्तेमाल होता है। वहीं एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को खत्म करने के लिए किया जाता है। पुदीना और एलोवेरा जेल को एक साथ इस्तेमाल कर के स्कैल्प एक्ने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को पानी में डालकर देर तक उबालें। जब पानी की मात्रा 50 प्रतिशत रह जाए तब इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब तैयार पेस्ट को बालों और स्कैल्प में लगा लें।

अदरक से दूर होगा स्कैल्प एक्ने

स्कैल्प एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अदरक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अदरक में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करने की ताकत रखते हैं। इसके रस से चेहरे या स्कैल्प एक्ने की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए अदरक को पीसकर इसका रस निकालें। अब इस रस को स्कैल्प पर लगा लें। ऐसा करने से स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया मर जाएंगे और एक्ने की समस्या दूर होगी।

बेकिंग सोडा भी है फायदेमंद

स्कैल्प पर हुए एक्ने को खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्कैल्प के पोर्स बंद होने की वजह से ही इस पर पिंपल्स होते हैं। ऐसे में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक है। इससे स्कैल्प के बंद पोर्स खुल जाते हैं और एक्ने की समस्या खत्म होती है। इसके लिए बेकिंग सोडा को सिर के स्कैल्प पर लगाकर, थोड़ी देर तक उंगलियों के पोर्स से मसाज करें। इसके बाद किसी अच्छे शैंपू से बालों को धो लें।

Share this story