मीठे खाने का है मन तो ऐसे घर पर ही बनाये टेस्टी Apple का Halwa,जाने पूरी रेसिपी

आज हम आपको सेव से तैयार की जाने वाली हलवा रेसिपी लेकर आये हैं, जो खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी होता है।
मीठे की हो रही है क्रेविंग तो ऐसे  घर पर बनाये टेस्टी Apple का Halwa,जाने पूरी रेसिपी

Apple Halwa Recipe : ज्यादातर लोग रोजाना खाली पेट सेव खाना पसंद करते हैं। हर उम्र के लोग इस फल का सेवन करते हैं। सेब खाने में काफी मीठा होता है, इसके साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

इसके सेवन से कई तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। सेब खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। आज हम आपको सेव से तैयार की जाने वाली हलवा रेसिपी लेकर आये हैं, जो खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी होता है।

यदि आपको मीठा खाने का मन है और आप आटे, बेसन और सूजी का हलवा खाकर बोर हो गई हैं, तो आपको हमारी ये रेसिपी बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। आप घर पर इसे बहुत ही आसानी तरीके से बना सकते हैं। तो आईये जानते हैं इसकी रेसिपी।

एप्पल हलवा बनाने के लिए सामग्री

  • 4 सेब
  • 1 कप चीनी
  • 2 टेबलस्पून घी
  • 1 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 1 टीस्पून काजू
  • 1 टीस्पून किशमिश
  • 1 कप पानीएप्पल

हलवा बनाने की विधि

सबसे पहले, सेबों को धो लें, छीलें और छोटे टुकड़ों में काट लें। एक कड़ाही में घी गरम करें और इसमें सेब के टुकड़े डालें।

अब उसमें चीनी डालें और हल्की आंच पर तब तक पकाएं जब तक सेब नरम न हो जाएं। इलायची पाउडर, काजू और किशमिश डालें और सब मिलाकर अच्छी तरह से मिला लें।

अब पानी डालें और सब मिलाएं। हल्वा को ढककर मध्यम आंच पर पकाएं और सामग्री को जब तक गाढ़ा होने तक पकाएं।

हल्वा तैयार होने पर उसे एक बर्तन में निकालें और ऊपर से काजू और किशमिश से सजाएं।

एप्पल हल्वा गर्म या ठंडा सर्व करें। आपका स्वादिष्ट एप्पल हलवा तैयार है।

Share this story