Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

डस्टबिन की बदबू से तुरंत छुटकारा पाएं, इन आसान टिप्स से बदले अपने घर का वातावरण

डस्टबिन लगभग सभी घरों में होता है। घर के अलग-अलग हिस्सों में चाहे वो रसोई हो, लिविंग रूम या बेडरूम; एक डस्टबिन रखा ही होता है। घर का सारा कूड़ा-कचड़ा उनमें फेंका जाता है।
डस्टबिन की बदबू से तुरंत छुटकारा पाएं, इन आसान टिप्स से बदले अपने घर का वातावरण

ऐसे में डस्टबिन से गंदी सड़न की बदबू आना काफी नॉर्मल बात है। कितनी भी क्लीनिंग कर लो, डस्टबिन की गंदी बदबू जाने का नाम नहीं लेती। खासतौर से किचन के डस्टबिन में तो सूखा, गीला कचड़ा सब डाला जाता है; ऐसे में सबसे गंदी बदबू किचन के डस्टबिन से ही आती है। अब डस्टबिन को स्मेल फ्री करने के चैलेंजिंग टास्क को कैसे आसान बनाया जाए चलिए उसके कुछ आसान से टिप्स एंड ट्रिक्स जानते हैं।

नींबू के छिलके का करें इस्तेमाल

डस्टबिन की गंदी बदबू को दूर करने के लिए नींबू के छिलके बेहद ही शानदार ऑप्शन हैं। इसके लिए बस आपको बेकार पड़े नींबू के छिलकों को पानी में उबाल लेना है। अब इन छिलकों को पंखे के नीचे या धूप में सूखा लें और कचड़ा डालने से पहले डस्टबिन में डाल लें। ऐसा करने से आपके डस्टबिन में कभी भी सड़न की बदबू नहीं आएगी। इसके अलावा आप नींबू के छिलकों के पानी से भी अपने डस्टबिन को वॉश कर सकते हैं। इससे डस्टबिन चुटकियों में स्मेल फ्री हो जाएगा।

बेकिंग सोडा भी है कारगर

डस्टबिन की गंदी स्मेल दूर करने में बेकिंग सोडा भी काफी कारगर है। इसके लिए सबसे पहले डस्टबिन को गर्म पानी और बेकिंग सोडा के मिक्सचर की मदद से अच्छे से वॉश कर लें। अब डस्टबिन में एक मुट्ठी बेकिंग सोडा छिड़क दें और इसके ऊपर से कचड़ा डालना शुरू करें। ऐसा करने से आपके डस्टबिन से कभी भी गंदी स्मेल नहीं आएगी।

एसेंशियल ऑयल का चलाएं जादू

मिनटों में डस्टबिन की गंदी बदबू को दूर करना है तो एसेंशियल ऑयल से बेहतर भला क्या होगा। खासतौर से किचन के डस्टबिन में जहां सूखा गीला कचड़ा मिक्स होने की वजह से काफी गंदी बदबू आने लगती है; वहां एसेंशियल ऑयल काफी हेल्पफुल हैं। इसके लिए एक कॉटन बॉल में अपनी मनपसंद का एसेंशियल ऑयल लगा कर रख दें। बस इतना करते ही आपके डस्टबिन की स्मेल गायब हो जाएगी। साथ ही आगे भी गंदी बदबू आने के चांस खत्म हो जाएंगे।

ब्लीच पाउडर भी है काफी हेल्पफुल

ब्लीचिंग पाउडर की मदद से भी डस्टबिन को स्मेल फ्री रख जा सकता है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसके लिए बस आपको डस्टबिन में कचड़ा डंप करने से पहले ब्लीच पाउडर का छिड़काव करना होगा। ऐसा करने से डस्टबिन में किसी भी तरह की बदबू पनपने का खतरा नहीं रहेगा। इसके साथ ही आप ब्लीच बेस्ड क्लीनर के इस्तेमाल से भी डस्टबिन को रेगुलर बेसिस पर वॉश कर सकते हैं।

Share this story