Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Mehndi 2024 Design : कम समय में हाथों को बनाएं खूबसूरत, तुरंत ट्राई करें

Mehndi 2024 Design: मेहंदी से सजे सुंदर हाथ हर किसी का ध्यान खींचते हैं। अगर आप किसी खास मौके के लिए डिजाइन खोज रहे हैं तो ये ऑप्शंस देख सकते हैं। 
Mehndi 2024 Design : कम समय में हाथों को बनाएं खूबसूरत, तुरंत ट्राई करें
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

जब मेहंदी लगवाने की बारी आती है तो इंसान सबसे सुंदर और यूनीक डिजाइन खोजता है। आप भी उन लोगों में से हैं तो यहां कुछ बेहतरीन पैटर्न्स दिए जा रहे हैं इन्हें आप अपने बैक और फ्रंट हैंड पर सजा सकती हैं।

कलाई की सुंदर डिजाइन

अगर कलाई पर सुंदर डिजाइन लगाना चाहती हैं तो मंडाला स्टाइल यह सुंदर डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

कलीरे वाली डिजाइन

अगर आप शादीशुदा हैं या शादी होने वाली है तो बैक हैंड की कलीरे वाली डिजाइन आपके हाथ में बेहद खूबसूरत लगेगी। 

बैक हैंड बेल

बैक हैंड पर साइड बेल लगाना चाहते हैं तो यह शेडेड मेहंदी लगा सकते हैं। लंबे हाथों पर यह और भी खूबसूरत लगेगी।

अरेबिक के साथ मारवाड़ी टच

यह डिजाइन आपको कॉमन लग सकती है लेकिन रचने के बाद यह बहुत सुंदर दिखती है। कलाई और उंगली तक जाती यह डिजाइन अरेबिक और मारवाड़ी का मिक्स है।

फूल और बेल वाली डिजाइन

आप अरेबिक, मारवाड़ी और फूल-बेल स्टाइल मेहंदी लगाना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं। यह लगाने में आसान है और अगर आपकी प्रैक्टिस है तो फटाफट लग जाएगी। 

झटपट लगने वाली सुंदर मेहंदी

अगर आपके पास टाइम की कमी है और मेहंदी लगाने में हाथ तंग है तो ये परफेक्ट डिजाइन। तीज, करवाचौथ जैसे मौकों पर यह खूब जंचेगी। 

 

Share this story