Mehndi Designs: मुन्नार से बॉम्बे तक, इन मेहंदी डिजाइनों से चमकेगी आपकी रात
अगर आप भी इस करवाचौथ अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेहंदी का कोई आकर्षक डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो ट्राई करें मुन्नार मेहंदी से लेकर बॉम्बे स्टाइल मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन।
मुन्नार मेहंदी
मुन्नार मेहंदी के डिजाइन भले ही पारंपरिक हो लेकिन दिखने में रचनात्मक डिजाइन के ही रूप हैं। ये हिना डिजाइन फैशन के मामले में कभी आउट डेट नहीं होते हैं।
बॉम्बे स्टाइल मेहंदी
बॉम्बे स्टाइल मेहंदी, हिना के उन डिजाइनों में से एक हैं जो अपनी अनूठी रचनात्मकता और खास डिजाइन के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। आप इन मेहंदी डिजाइन को करवाचौथ हो या शादी फंक्शन, हर मौके पर हाथों में सजा सकती हैं।
बिगनर्स के लिए परफेक्ट मेहंदी डिजाइन
इस मेहंदी डिजाइन को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और आपका शगुन भी पूरा हो जाएगा। खासतौर से बिगनर्स के लिए ये मेहंदी डिजाइन काफी अच्छा है।
जाल मेहंदी डिजाइन
जाल मेहंदी डिजाइन सदाबहार मेहंदी डिजाइन है। मेहंदी के इस डिजाइन को फ्रंट और बैक हैंड दोनों साइड लगाया जा सकता है।
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
भले ही पहली नजर में यह डिजाइन आपको मुश्किल लग रहा हो, लेकिन जब आप इसे बनाना शुरू करेंगी तो पाएंगी कि झटपट यह डिजाइन कवर हो गया है।
आसान करवाचौथ मेहंदी डिजाइन
अगर आप करवाचौथ पर हाथों में लगाने के लिए कोई ट्रेंडी और आसान मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये डिजाइन आप घर पर भी आसानी से लगा सकती हैं।