Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए अचूक तेल, जानें घर पर ही बनाने का आसान तरीका

घने, काले, सिल्की और मजबूत बाल हर लड़की को पसंद आते हैं। लेकिन केमिकल वाले ट्रीटमेंट और न्यूट्रिशन की कमी की वजह से अक्सर बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं। 
कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए अचूक तेल, जानें घर पर ही बनाने का आसान तरीका
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बालों में नई जान डालना चाहते हैं उन्हें जरूरी पोषण देना जरूरी है। जिससे बाल कमजोर ना हों और हेयर फॉल रुक जाए। इस काम में मदद करेगा ऑलिव ऑयल। ऑलिव ऑयल को इस तरह से बनाकर लगाने से बाल मजबूत और सिल्की होने में मदद मिलती है।

सिल्की और मजबूत बालों के लिए बनाएं खास तेल

  • एक कप ऑलिव ऑयल
  • एक चम्मच सफेद तिल
  • एक चम्मच चावल
  • विटामिन ई कैप्सूल

किसी बर्तन में ऑलिव ऑयल डालकर गर्म करें और उसमे सफेद तिल और एक चम्मच चावल डाल दें। सारी चीजों को दस मिनट पकाएं। जिससे कि तिल और चावल के गुण ऑलिव ऑयल में मिल जाएं। अब इस तेल को छानकर किसी कांच के बाउल में रख लें। जब ये ठंडा होने लगे तो विटामिन ई कैप्सूल को फोड़कर मिला लें।

इस तेल को शैंपू करने के दो घंटे पहले लगाएं और अच्छी तरह से बालों में अब्जॉर्ब हो जाने दें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर साफ कर लें।

ऑलिव ऑयल और तिल के फायदे

ऑलिव ऑयल एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज से भरा होता है। इसे लगाने से स्कैल्प में हो रही ड्राईनेस खत्म होती है और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हेयर फॉल को रोकते है। खासतौर पर डीएचटी हार्मोन की वजह से होने वाले हेयर फॉल को रोकने में मदद करता है।

तिल मिलाने से होगा बालों को फायदा

तिल में फैट की मात्रा 50 ग्राम के करीब होती है और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी भरपूर होती है। तिल बालों में केमिकल और यूवी रेज की मदद से हो रहे नुकसान को रोकने में मदद करता है। बालों को हेल्दी बनाने के लिए तिल को ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है।

Share this story