Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

टमाटर से पिगमेंटेशन कम करें, इन ब्यूटी हैक्स से चेहरे पर पाए रोज़ाना निखार

बात जब स्किन केयर और खूबसूरत बेदाग त्वचा की होती है तो यह जरूरी नहीं कि उसके लिए आपको घंटों पार्लर की महंगी सर्विस लेनी पड़े। आप घर बैठकर भी बड़ी आसानी से त्वचा के दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
टमाटर से पिगमेंटेशन कम करें, इन ब्यूटी हैक्स से चेहरे पर पाए रोज़ाना निखार
टमाटर से पिगमेंटेशन कम करें, इन ब्यूटी हैक्स से चेहरे पर पाए रोज़ाना निखार

जी हां, सब्जी का स्वाद बढ़ाने से लेकर सलाद की प्लेट सजाने वाला टमाटर पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करके आपकी त्वचा को खोया निखार वापस लौटा सकता है। दरअसल, पिगमेंटेशन त्वचा पर होने वाली एक ऐसी समस्या है, जिसमें त्वचा का रंग गहरा होने के साथ उस पर काले धब्बे पड़ जाते हैं।

यह समस्या त्वचा में मेलानिन का स्तर बढ़ने, सूरज की किरणों, हार्मोनल बदलाव या फिर त्वचा की चोट की वजह से हो सकती है। अगर आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो टमाटर को अपने ब्यूटी रूटिन में शामिल कर लीजिए।

ऑयली स्किन

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो चेहरे पर टमाटर का उपयोग आपको फायदा पहुंचा सकता है। ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर बनने वाले अत्यधिक तेल के उत्पादन से आपके चेहरे पर मुंहासे की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप चेहरे पर टमाटर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले टमाटर को आधा काटकर पूरे चेहरे पर रगड़ लें।

इसके 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। टमाटर का ये उपाय त्वचा के प्राकृतिक पीएच लेवल को मेंटेन रखते हुए स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।

डेड स्किन से छुटकारा

हमारी त्वचा पर्यावरण से गंदगी, तेल, प्रदूषण और अन्य हानिकारक चीजों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। जिसकी वजह से कुछ समय बाद अनइवन स्किन टोन के साथ त्वचा डल दिखने लगती है। ऐसे में त्वचा के छिद्रों में फंसी इस गंदगी को साफ करने के लिए टमाटर बेहद फायदेमंद हो सकता है।

टमाटर में मौजूद प्राकृतिक एसिड और एंजाइम मृत त्वचा कोशिकाओं की ऊपरी परत को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। जिससे त्वचा में चमक आती है। टमाटर के इस उपाय को करने के लिए टमाटर को धोकर बीच से काट लें। इसके बाद टमाटर को बेसन में डुबोकर ऊपर से थोड़ा सा शहद डालकर फेस पर हल्का सा लगाकर स्क्रब करें।

त्वचा की चमक बढ़ाएं

जो लोग अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल नहीं करते हैं या फिर घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं, उनकी त्वचा कुछ समय बाद डल और अनइवन नजर आने लगती है। ऐसे में टमाटर में मौजूद विटामिन सी, ई और बीटा कैरोटीन त्वचा की रंगत को निखारने के साथ-साथ त्वचा को चमकदार बनाए रखने में भी मदद करते हैं।

इस उपाय को करने के लिए एक बर्तन में एक टमाटर का रस निकालकर उसमें थोड़ी मात्रा में हल्दी पाउडर और चंदन पाउडर डालकर उससे पेस्ट तैयार कर लें। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगाएं। उसके बाद चेहरा पानी से धो लें।

Share this story