Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

पिंपल्स के दाग और बेजान त्वचा को कहें अलविदा, गेहूं के आटे का यह फेस पैक देगा आपको राहत

Wheat face pack : हर घर में गेहूं के आटे की रोटी खाई जाती है। जो शरीर को ताकत देने के साथ एनर्जी देने का काम करती है। यदि आप इसके आटे का उपयोग त्वचा में लगाने के लिए करते है तो आपकी स्कीन की कई तरह की समस्याएं बिना किसी खर्चे के दूर हो सकती है। 
पिंपल्स के दाग और बेजान त्वचा को कहें अलविदा, गेहूं के आटे का यह फेस पैक देगा आपको राहत
पिंपल्स के दाग और बेजान त्वचा को कहें अलविदा, गेहूं के आटे का यह फेस पैक देगा आपको राहत  

गेहूं के आटे से बना फेस पैक (Face pack) आपकी खूबसूरती को निखारने का काम करता है। यदि आप स्किन से जुड़ी समस्याओं (skin problems) से छुटाकारा पाना चाहते है तो आइए बताते है इस फेस पैक को बनाने का तरीका..

गेहूं के आटे और नीम का फेस पैक – wheat flour and neem face pack

बनाने के तरीका

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में थोडी सी मात्रा में गेहूं का आटा और नीम पाउडर में गुलाब जल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। अब 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। जब यह घोल अच्छे से सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। एक फेस क्रीम अप्लाई कर लीजिए।

Share this story