सुबह उठते ही चेहरा धोने से त्वचा को होता है ये नुकसान, जानें सही तरीका
मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में फेस वॉश पहला स्टेप होता है। ज्यादातर लोग इसे जरूरी मानते हैं बगैर ये सोचे कि क्या सच में सुबह उठकर मुंह को क्लीजिंग जेल या फेस वॉश से धोना जरूरी है। दरअसल, एक्सपर्ट की इस मामले में राय अलग-अलग रहती है। लेकिन मॉर्निंग में फेस वॉश करने का नियम हर स्किन के अनुसार और स्किन पर यूज कर रहे प्रोडक्ट पर डिपेंट करता है। इसलिए जानना जरूरी है कि आखिर सुबह उठने के बाद मुंह धोना सही है या गलत।
क्या सुबह फेस वॉश करना जरूरी है?
सोकर उठने के बाद फेस वॉश करना जरूरी है? तो इसका जवाब है नहीं। रात में स्किन स्किन बैरियर क्रिएट करती है। जिसकी मदद से वो पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स को स्किन में लॉक करती है। जब चेहरे को धो दिया जाता है तो ये बैरियर खत्म हो जाता है और फिर इस पर सिंथेटिक मॉइश्चराइजर और बैरियर तैयार किया जाता है।
जो कि स्किन के लिए ज्यादा हार्मफुल है। स्किन भी शरीर का अंग है जो रात को खुद से ही रिपेयर होता है और स्किन पर नेचुरल मॉइश्चर पैदा करता है। जो स्किन बैरियर का काम करता है।
स्किन टाइप पर डिपेंट करता है फेस वॉश
चेहरे को वॉश करना कई बार स्किन टाइप पर भी डिपेंट करता है। जैसे कि स्किन अगर ऑयली और एक्ने प्रोन है तो ऐसे चेहरे को लाइट जेल बेस्ड फेसवॉश से धोना ठीक है। लेकिन ड्राई और सेंसेटिव स्किन को भूलकर भी सुबह के समय साफ ना करें। इससे स्किन पर इरिटेशन और नेचुरल ऑयल्स खत्म होने लगता है।
अगर आपने रात को फेस वॉश के बाद सीरम और दूसरे प्रोडक्ट लगाए हैं तो एक बार फिर सुबह फेसव़ॉश करना सारे प्रोडक्ट के बेनिफिट्स को खत्म कर देता है।
किस वक्त फेस वॉश करना है सही
स्किन केयर रूटीन में अगर फेस वॉश को शामिल करना है तो रात का वक्त सबसे अच्छा है। इस वक्त पर फेस वॉश करने से सारी स्किन पर जमा धूल-मिट्टी और डेड स्किन आसानी से साफ हो जाताी है।