इन देशों में बच्चों को मिलता है भरपूर प्यार और आजादी, अकेले ही कर देते है घर के आधे काम

हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं बच्चों को 7-8 साल की उम्र में भी अकेले कहीं आने-जाने दें. हालांकि एक देश ऐसा भी है, जहां बच्चे छोटी सी उम्र से ही बाहर अकेले आते-जाते हैं. उन्हें सुरक्षा का कोई डर नहीं होता.
इन देशों में बच्चों को मिलता है भरपूर प्यार और आजादी, अकेले ही कर देते है घर के आधे काम 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आमतौर पर बच्चे स्कूल भी जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा को लेकर लोगों को चिंता रहती है. उन्हें अकेले कहीं भी भेजने से हम डरते हैं क्योंकि निश्चिंत हम तब भी नहीं रह सकते. उन्हें कोई काम सौंपना छोड़िए, अकेले कहीं आने-जाने की कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसे में अगर आपको किसी ऐसे देश के बारे में बताया जाए, जहां 4-5 साल की उम्र में भी बच्चे कहीं भी अकेले जा सकते हैं, तो आप हैरान रह जाएंगे.

आपको ये जानकर दंग रह जाएंगे कि जिस उम्र में हम बच्चों को गोदी में उठाकर सड़क पार करते हैं, उस उम्र में यहां के बच्चे अकेले ही बाज़ार पहुंच जाते हैं और ज़रूरी शॉपिंग करके वापस भी आ जाते हैं. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है, तो आप इस वीडियो को देखिए, जिसमें एक बच्चा सड़क पार करता हुआ दिख रहा है.

Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में 1990 के दौर में रिलीज़ हुई सीरीज़ Hajimete no Otsukai में पहली बार छोटे बच्चों को इतने आराम से घर से बाहर बिना किसी अभिभावक के जाते हुए दिखाया गया. सीरीज़ के 20 एपिसोड में बच्चे अकेले ही सुपरमार्केट से शॉपिंग करते, फ्रूट जूस बनाते और सड़क क्रॉस करते देखे जाते हैं. ये सब कुछ वे बिना माता-पिता की मदद के ही कर रहे हैं.

जापानी बच्चों को मिलती है ट्रेनिंग

घर के सामान से लेकर छोटी-मोटी शॉपिंग करने से बच्चे बिल्कुल नहीं डरते क्योंकि जापानी मम्मियां उन्हें रोकती नहीं, बल्कि साहस देती हैं. वैसे जापान के स्कूलों में भी बच्चों को आत्मनिर्भरता भरपूर सिखाई जाती है. यहां उन्हें स्कूल की साफ-सफाई करना और शारीरिक से लेकर मानसिक अनुशासन का पालन भी सिखाया जाता है. यही वजह है कि वो काफी स्मार्ट होते हैं.

Share this story