हर मंगलवार करें बजरंगबली की स्तुति, काम में मिलेगी सफलता
हिंदू धर्म में सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार भगवान श्री हनुमान को समर्पित होता है इस दिन भक्त भगवान की विधि विधान से पूजा करते हैं मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा पाठ करना उत्तम होता है भक्त भगवान श्री हनुमान को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ के साथ साथ उपवास भी रखते हैं इस दिन भक्त कई उपाय भी करते हैं
ऐसा कहा जाता है कि अगर भगवान किसी पर प्रसन्न होते हैं तो उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं और परेशानियां भी समाप्त हो जाती है अगर आपको कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है या फिर आपके काम पूरे नहीं हो रहे हैं तो आप हर मंगलवार के दिन श्री हनुमान स्तुति का पाठ करें इसका पाठ आपको हर काम में सफलता दिलाएगा और दुखों का भी निवारण हो जाएगा।
हनुमानजी स्तुति
जय बजरंगी जय हनुमानाए
रुद्र रूप जय जय बलवाना ।
पवनसुत जय राम दुलारेए
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥
जय वज्रकाय जय राम केरू दासाए
हृदय करतु सियाराम निवासा ।
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराईए
राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥
विनती सुनहु लाज रखहु हमारीए
काज कौन जो तुम पर भारी ।
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपाए
बखानहु कस विशाल अति रूपा ॥
धर्म रक्षक जय भक्त हितकारीए
सुन लीजे अब अरज हमारी ।
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधाए
सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥
मान मोर अब हाथ तुम्हारेए
करहु कृपा अंजनी के प्यारे ।
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारीए
मंगल करहु हे मंगलकारी ॥