Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

हर मंगलवार करें बजरंगबली की स्तुति, काम में मिलेगी सफलता

हिंदू धर्म में सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार भगवान श्री हनुमान को समर्पित होता है इस दिन भक्त भगवान की विधि विधान से पूजा करते हैं मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा पाठ करना उत्तम होता है
हर मंगलवार करें बजरंगबली की स्तुति, काम में मिलेगी सफलता

हिंदू धर्म में सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार भगवान श्री हनुमान को समर्पित होता है इस दिन भक्त भगवान की विधि विधान से पूजा करते हैं मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा पाठ करना उत्तम होता है भक्त भगवान श्री हनुमान को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ के साथ साथ उपवास भी रखते हैं इस दिन भक्त कई उपाय भी करते हैं

read bajrangbali stuti path on every Tuesday

ऐसा कहा जाता है कि अगर भगवान किसी पर प्रसन्न होते हैं तो उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं और परेशानियां भी समाप्त हो जाती है अगर आपको कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है या फिर आपके काम पूरे नहीं हो रहे हैं तो आप हर मंगलवार के दिन श्री हनुमान स्तुति का पाठ करें इसका पाठ आपको हर काम में सफलता दिलाएगा और दुखों का भी निवारण हो जाएगा। 

read bajrangbali stuti path on every Tuesday

हनुमानजी स्तुति 
जय बजरंगी जय हनुमानाए
रुद्र रूप जय जय बलवाना ।
पवनसुत जय राम दुलारेए
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥

जय वज्रकाय जय राम केरू दासाए
हृदय करतु सियाराम निवासा ।
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराईए
राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥

read bajrangbali stuti path on every Tuesday

विनती सुनहु लाज रखहु हमारीए
काज कौन जो तुम पर भारी ।
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपाए
बखानहु कस विशाल अति रूपा ॥

धर्म रक्षक जय भक्त हितकारीए
सुन लीजे अब अरज हमारी ।
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधाए
सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥

मान मोर अब हाथ तुम्हारेए
करहु कृपा अंजनी के प्यारे ।
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारीए
मंगल करहु हे मंगलकारी ॥

read bajrangbali stuti path on every Tuesday

Share this story