इस चमत्कारी रत्न को धारण करते ही प्रसन्न हो जाते हैं शनिदेव, मिलती है विशेष कृपा

मान्यता है कि जिस घर के जातक जमुनिया को धारण करते हैं वहां से नकारात्मकता भी दूर हो जाती है इस रत्न को शनिवार के दिन धारण करना सबसे उत्तम मान जाता है आपको बता दें कि जमुनिया चमकीले नीले रंग का होता है । 
इस चमत्कारी रत्न को धारण करते ही प्रसन्न हो जाते हैं शनिदेव, मिलती है विशेष कृपा

हर किसी के जीवन में रत्नों का खास महत्व होता है रत्न जहां व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं वही ये उसकी किस्मत को भी चमका देते हैं रत्नशास्त्र में भी इनकी अहम भूमिका हेती है। 

रत्नज्योतिष अनुसार हर रत्न किसी न किसी ग्रह से संबंधित माने जाते हैं ऐसे में कमजोर ग्रह को मजबूत करने के लिए संबंधित रत्न को धारण करने की सलाह ज्योतिषी देते हैं अगर कोई रत्न किसी व्यक्ति को सूट कर जाए तो जातक की किस्मत ही बदल जाती है। 

तो आज हम आपको एक ऐसे ही चमत्कारी रत्न के बारे में बता रहे हैं जिसे सही तरीके से धारण करने से व्यक्ति की बंद किस्मत के ताले खुल सकते हैं तो आइए जानते हैं। 

रत्नज्योतिषशास्त्र में जमुनिया रत्न बेहद अहम होता है इसे शनि ग्रह का रत्न मान जात है इसको धारण करने से शनि महाराज प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं जमुनिया रत्न को धारण करने से जातक अपने कार्य के प्रति अधिक समर्पित होता है। 

इस रत्न को धारण करने से कारोबार और व्यापार में होने वाले नुकसान से भी छुटकारा पाया जा सकता है और करियर व नौकरी में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर हो जाती है जमुनिया रत्न को धारण करने से सेहत संबंधी परेशानियां भी दूर हो जाती है।

मान्यता है कि जिस घर के जातक जमुनिया को धारण करते हैं वहां से नकारात्मकता भी दूर हो जाती है इस रत्न को शनिवार के दिन धारण करना सबसे उत्तम मान जाता है आपको बता दें कि जमुनिया चमकीले नीले रंग का होता है । 

यह देखने में बिल्कुल नीलम रत्न की तरह लगता है। इस रत्न को धारण करने से शनि के अशुभ प्रभाव भी कम हो जाते हैं जमुनिया नीलम की तरह दिखने के बाद भी इससे बहुत सस्ता होता है। 

जिसे लोग आसानी से खरीदकर धारण कर सकते हैं इस रत्न को शनिवार के दिन चांदी के लॉकेट या अंगूठी में धारण किया जा सकता है इससे शनि कृपा से सभी काम बनने लगते हैं। 

Share this story