सावधान! बाथरूम में रखी ये चीजें बना सकती हैं आपको कंगाल, आज ही फेंक दें बाहर

वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) के अनुसार अगर बाथरूम में गीले कपड़े रखते हैं, तो ऐसा कभी न करें। उन्हें तुरंत ही बाहर सुखाने के लिए डाल दें। बाथरूम में गीले कपड़े रखने से वास्तु दोष लग सकता है।
सावधान! बाथरूम में रखी ये चीजें बना सकती हैं आपको कंगाल, आज ही फेंक दें बाहर
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Vastu Tips: हर एक व्यक्ति कि चाहत होती है कि उसका जीवन खुशियों से भर जाए। जिंदगी खुशहाल हो और जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिले। इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं बावजूद इसके अंत में निराशा हाथ लगती है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है?

जी, हां सही सुना आपने, इसके पीछे की वजह दरअसल वास्तु दोष ( Vastu Dosh) भी हो सकता है। वास्तु के अनुसार घर में उपस्थित बाथरूम, किचन और ड्राइंग रूम का अपना एक महत्व होता है। ऐसे में भूलकर भी इन जगहों में गलत चीजें रख दी जाएं, तो घर का घर उजड़ सकता है।

ऐसे में जानिए की बाथरूम में कौन कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें रखना अवॉइड करना चाहिए:

वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) के अनुसार अगर बाथरूम में गीले कपड़े रखते हैं, तो ऐसा कभी न करें। उन्हें तुरंत ही बाहर सुखाने के लिए डाल दें। बाथरूम में गीले कपड़े रखने से वास्तु दोष लग सकता है।

वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) के अनुसार घर के बाथरूम में कभी भी टूटी फूटी हुई चप्पलों को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इनसे नकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैल जाती है। इसलिए गलती से भी बाथरूम में टूटे चप्पलों को न रखें।

वास्तु के मुताबिक मानें तो यदि नल से पानी टपक रहा हो तो ये भी दुर्भाग्य की वजह बन सकता है। अगर बाथरूम के नल से पानी टपकता तो उसे आज ही ठीक करवा लें, नहीं तो चारों ओर कंगाली ही कंगाली छा जाएगी।

अपने बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ये बाल्टी जीवन में दुर्भाग्य का कारण बन सकती है। वास्तु के अनुसार हमेशा बाल्टी में पानी को भरकर ही रखना चाहिए।

वास्तु के अनुसार अगर बाथरूम में लगा शीशा टूटा हुआ है, तो उसे तुरंत बदल दें। क्योंकि ये वास्तु दोष का कारण बन सकता है।

Share this story