गणेश चतुर्थी 2024: भगवान गणेश की इस तरह की मूर्ति नहीं लानी चाहिए घर? जानिये शुभ मुहूर्त और मूर्ति स्थापना के नियम

भाद्रव मास की सुद चतुर्थी तिथि से 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव शुरू होने जा रहा है। इस दिन सिर्फ पंडालों में ही नहीं बल्कि घरों में भी गणेश स्थापना की जाएगी.
गणेश चतुर्थी 2024: भगवान गणेश की इस तरह की मूर्ति नहीं लानी चाहिए घर? जानिये शुभ मुहूर्त और मूर्ति स्थापना के नियम
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ऐसे में ज्योतिषी राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि भगवान गणेश की कौन सी मूर्ति घर में नहीं लानी चाहिए और इसके पीछे क्या कारण है। तो आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन घर में किस तरह की गणपति बप्पा की मूर्ति रखने से बचना चाहिए।

गणेश चतुर्थी 2024 भगवान गणेश की किस तरह की मूर्ति घर नहीं लानी चाहिए?

  • भगवान गणेश की खड़ी हुई मूर्ति घर लाने से बचना चाहिए। सिर्फ गणेश चतुर्थी के दिन ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी भगवान गणेश की खड़ी हुई मूर्ति घर में नहीं लानी चाहिए।
  • इसके पीछे कारण यह माना जाता है कि सीधी मुद्रा वाली मूर्ति अस्थायी है। अर्थात किसी भी देवता की खड़ी मूर्ति घर में अल्प प्रवास का संकेत देती है।
  • शास्त्रों में बताया गया है कि घर में भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर हमेशा बैठी हुई मुद्रा में लानी चाहिए क्योंकि खड़ी मुद्रा में गणेश जी घर के लिए अशुभ होते हैं।
  • गणेश जी को बुद्धि का देवता माना जाता है। अगर उनकी मूर्ति घर में स्थापित की जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
  • ऐसे में अगर भगवान गणेश की खड़ी हुई मुद्रा वाली मूर्ति घर लाई जाए तो यह उनके घर में थोड़े समय के लिए ही रहने का संकेत देती है, जबकि बैठी हुई मुद्रा वाली भगवान गणेश की मूर्ति हमेशा के लिए घर में निवास करती है।

Share this story