BPSC Recruitment 2022: BPSC के इन पदों पर निकली जबरदस्त भर्ती , आज से शुरू होगा आवेदन , जानिये पूरी डिटेल्स

BPSC Assistant Professor Recruitment 2022:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने घोषणा संख्या 07/2022 के तहत कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति का नोटिस जारी किया है। 
BPSC Recruitment 2022: BPSC के इन पदों पर निकली जबरदस्त भर्ती , आज से शुरू होगा आवेदन , जानिये पूरी डिटेल्स

BPSC Assistant Professor Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने घोषणा संख्या 07/2022 के तहत कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति का नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आज 09 सितंबर से 28 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए. यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार उनके पास संबंधित क्षेत्र में पीएचडी भी होनी चाहिए। प्रकाशन से संबंधित अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।

Educational Qualification

B.E/B.Tech/B.S/B.Sc (Eneg.) और M.E/M.Tech/M.S या कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में इंटीग्रेटेड M.Tech. किसी एक डिग्री में फर्स्ट डिवीजन या समकक्ष के साथ.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 22 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 65 साल रखी गई है.

आवेदन फीस और पद 

इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 208 पद भरे जाएंगे। इसमें 83 अनारक्षित पद, 21 ईडब्ल्यूएस पद, 38 ईबीसी पद, 24 ओबीसी पद, 6 बीसी पद, 34 एससी पद और 2 एसटी पद भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और अन्य देशों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये देने होंगे। वहीं, बिहार में महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क 200 रुपये ही देना होगा।

BPSC Assistant Professor 2022 सिलेक्श प्रोसेस

चयन इस आधार पर किया जाएगा.

35 साल से अधिक आयु के लिये - 1 करोड़ का जीवन बीमा मात्र ₹490/माह*.

टर्म जीवन बीमा योजना

अकेडमिक रिकॉर्ड और रिसर्च परफॉर्मेंस -20 नंबर

लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव) के माध्यम से डोमेन नॉलेज और टीचिंग स्किल का मूल्यांकन - 40 नंबर

इंटरव्यू वेटेज -15 नंबर

अनुबंध के आधार पर लगे सहायक प्रोफेसर के लिए -25 अंक

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करके BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लिंक 09 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2022 तक एक्टिव रहेगा.

Share this story