IND Vs WI: जानिए किस चक्कर में शतक से चूक गए शुभमन गिल, इस बार थी बड़े स्कोर की उम्मीद

गुलशन कुमार झा, नई दिल्ली: भारत ने अपने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया। 
IND Vs WI: जानिए किस चक्कर में शतक से चूक गए शुभमन गिल, इस बार थी बड़े स्कोर की उम्मीद

भारत ने अपने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया। यह मैच भारतीय टीम हार जाती, लेकिन आखिरी वक्त में अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया उन्होंने मात्र 45 गेंदों पर नॉट आउट 64 रनों की पारी खेल भारत को शानदार जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज टीम की तरफ से दिए गए 312 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की।

दूसरी ओर जल्द ही धवन आउट हो गए आउट होने के बाद गिल और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया तभी शुभमन डिल्सकूप खेलने के चक्कर में आउट हो गए। गिल शुरुआत में अच्छे फॉम में दिख रहे थे और उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी।

पारी में बनाए इतने रन

परंतु 16 ओवर में गिल काइल की एक लंबी डिलीवरी के खिलाफ डिल्सकूप शॉट खेलते दिखे गेंद रुक कर आई और बल्ले के टो में लगी केंद्र सीधे हवा में चली गई। इसके बाद के गेंदबाज ने बॉल को लपक लिया। 5 चौकों के साथ 49 गेंद पर 83 रन बनाकर गिल मुस्कुराते हुए पवेलियन लौट गए।

आपको बता दें, की 18वें ओवर में 79 रन पर संजू सैमसंग और श्रेयस अय्यर ने जैसे तैसे टीम को संभाला जिसमें अय्यर ने 63 औऱ सैमसन ने 54 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। आखिर में अक्षर ने महफिल लूट ली।

अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे तेज 50 रन पूरे किए। अपनी पारी के दौरान अक्षर पटेल ने 5 छक्के लगाए। 312 रनों के लक्ष्य को भारत ने 49.2 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से अजय बढ़त बना लिया हैं।

Share this story