एपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


एपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


कोकराझार (असम), 10 मई (हि.स.)। कोकराझार जिला के शक्तिआश्रम शंकरदेव् शिशु निकेतन में एसबी फाउंडेशन की पहल पर मंगलवार को एपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीटीसी के कार्यकारी पार्षद अरूप कुमार दे ने द्वीप जलाकर किया।

समारोह में कोकराझार जिला उपायुक्त बर्नाली डेका ने छात्रों के साथ विचार-विमर्श किया और एपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा की। आज के पहले दिन के कार्यक्रम में एसबी फाउंडेशन के संयोजक निराद बर्मन, शंकरदेव शिशु निकेतन प्रमुख आचार्य नीलरंजन राय आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम आज से आरंभ होकर आगामी 14 मई तक चलेगा। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और एपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में ज्ञान अर्जित किया।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Share this story