शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश अब 11 मई ग्रीष्मकालीन अवकाश लागू

शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश अब 11 मई ग्रीष्मकालीन अवकाश लागू


झालावाड़, 10 मई (हि.स.)। प्रदेश भर में बढ़ते तापमान को देखते हुए अब एक सप्ताह पहले ही शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने पूरे प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में जिले के कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों में अब 11 मई से ही अवकाश लागू होगा। जबकि पूर्व में यह अवकाश 17 मई से लागू करने की घोषणा की गई थी।

प्रदेश में पिछले दो-तीन दिन से झुलसाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सोमवार को लू का असर अपेक्षाकृत अधिक रहा। जिसके चलते स्कूल के बच्चों के हाल बेहाल हो रहा हैं। कई बच्चों की तेज गर्मी के चलते बीमार भी होने लगे हैं। इसके चलते शिक्षा विभाग ने 11 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। आदेश के अनुसार सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 11 मई से सत्र के अंत तक अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षक इस अवधि में परीक्षा परिणाम तैयार करने एवं आगामी सत्र के लिए आवश्यक तैयारी का कार्य करेंगे। वहीं जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, वे यथावत जारी रहेंगी। जिले में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है। गत कुछ दिनों में ही तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा है। ऐसे में भीषण झुलसाने वाली गर्मी से स्कूली बच्चों का हाल बेहाल है। वहीं इस मामले में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि जिले में अब सरकारी गैर सरकारी विद्यालय 11 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेंगे। इस तरह के आदेश मिल चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ बलबहादुर

Share this story