फतेहाबाद: नशा बेचती दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, हेरोइन व गांजा बरामद

फतेहाबाद: नशा बेचती दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, हेरोइन व गांजा बरामद


फतेहाबाद, 10 मई (हि.स.)। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद पुलिस की दो टीमों ने रतिया क्षेत्र में गश्त के दौरान नशा बेचने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

पहले मामले में हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई सूर्यकांत के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुराना बस स्टैण्ड, रतिया के समीप पहुंची तो उसे सूचना मिली कि टोहाना रोड पर एक महिला अपने घर के सामने नशा बेच रही है। इस पर पुलिस टीम ने महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची तो घर के बाहर हाथ में प्लास्टिक कट्टा लिए बैठी महिला पुलिस को देखकर घबरा गई और घर के अंदर जाने लगी। पुलिस ने महिला को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 570 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार महिला ने अपना नाम ज्योति निवासी टोहाना रोड, रतिया बताया। दूसरे मामले में हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रोशन लाल के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि रीना निवासी भिखी जिला मानसा (पंजाब) जोकि अब रतिया की अरोड़ा कालोनी रतिया में किराये के मकान में रह रही है, नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है। इस पर पुलिस टीम महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची आंगन में बैठी महिला पुलिस को देखकर कमरे की तरफ जाने लगी। पुलिस ने महिला को काबू कर तलाशी ली तो उसकी चुन्नी में बंधे पाऊच से 10 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

Share this story