Punjab Farmers Block Trains : पंजाब में फिर रेल पटरी पर बैठे किसान, शताब्दी सहित कई ट्रेनें प्रभावित, जानें पूरी खबर
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के साथ न्याय सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 31 जुलाई को पंजाब भर में रेलवे ट्रैफिक रोकने की घोषणा की है।
इसे लेकर रविवार सुबह किसान जबरन जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर कूद गए और रेल ट्रैफिक बाधित कर दिया। बठिंडा, फिरोजपुर, मोगा, गुरदासपुर से में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं।
अमृतसर में भी किसान जुटने शुरू हो गए हैं। किसानों ने चार घंटे यानी 11 से दोपहर 3 बजे तक रेलवे ट्रैक पर बैठने की घोषणा की हुई है। इससे नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी सहित दोपहर को आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। लुधियाना से खबर आई है कि वहां शताब्दी और कटिहार एक्सप्रेस को रोका गया है। दिल्ली-पठानकोट एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस को जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है।
इससे पहले किसान स्टेशन के बाहर एकत्र हो गए लेकिन रेलवे प्रशासन ने 11 बजे के समय का हवाला देकर अंदर नहीं घुसने दिया। कुछ देर जत्थेबंदियों के सदस्य झंडों के साथ स्टेशन के बाहर नारेबाजी करते रहे और फिर स्टेशन के अंदर पहुंचे।
वे जबरन रेलवे ट्रैक पर कूद गए और रेलवे ट्रैफिक ब्लाक करके धरना शुरू कर दिया। जालंधर के अलावा लुधियाना और अमृतसर सहित अन्य बड़े शहरों में किसानों ने रेल रोकने की घोषणा की हुई है।
बता दें कि किसानों की ओर से धरना सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक देने की घोषणा की गई है। इस दौरान वे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करेंगे।
पंजाब का ट्रेन ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना
किसानों के धरने के कारण पंजाब रूट पर ट्रेनों के आवागमन को लेकर मुश्किल खड़ी हो सकती है। हालांकि शनिवार शाम तक रेलवे के फिरोजपुर मंडल की ओर से ट्रेनों के कैंसिलेशन या फिर रूट परिवर्तन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी। लेकिन जिस तरह किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं, उससे स्पष्ट है कि रविवार को पंजाब रूट के ट्रेनों और यात्रियों को भारी परेशानी होने की संभावना है।
अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी जुटने लगे किसान
अमृतसर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक ए अमृतसर पठानकोट ट्रेक पर बैठने के लिए किसान जुटने शुरू हो गए हैं। किसानों के धरने से दोपहर को आने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। हालांकि सुबह कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। सुबह चार बजे से लेकर कर 11 बजे तक गाड़ियां पहले की तरह रवाना हुईं।
ये ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित
प्रभावित होने की संभावना वाली ट्रेनों में दोपहर 1 बजे अमृतसर पहुंचने वाली दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, शान-ए-पंजाब, अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 09613, इंटर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल 12411, अमृतसर एक्सप्रेस 19611, कटिहार.अमृतसर स्पेशल 15707 आदि मुख्य हैं।