2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए शुरू हुई भारत संकल्प यात्रा, यात्रा के 18वें दिन सुबह तक 153 स्थानों पर हुए कार्यक्रम

यात्रा के दौरान आज तक 153 स्थानों पर हुए कार्यक्रम, एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल
2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए शुरू हुई भारत संकल्प यात्रा, यात्रा के 18वें दिन सुबह तक 153 स्थानों पर हुए कार्यक्रम
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरयाणा)

भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचे।

हरियाणा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम योजनाओं का लाभ देने के लिए सशक्त माध्यम बन कर उभर रही है।

यात्रा के 18वें दिन सुबह तक 153 स्थानों पर हुए कार्यक्रम

यात्रा में जनभागीदारी बढ़ाने व समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। यात्रा के 18वें दिन प्रदेशभर में 153 स्थानों पर एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। इस दौरान 69673 पुरुषों व 50415 महिलाओं ने भाग लिया।

केन्द्र, राज्य सरकार की योजनाओं का ले रहे हैं लाभ

यात्रा के दौरान 22580 हजार से ज्यादा लोग हेल्थ कैंपों में पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई। 14705 लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। 16 दिसम्बर को भी यात्रा के दौरान 376 लोगों ने आयुष्मान कार्ड शिविर का लाभ उठाया और 297 लोग पीएम स्वनिधि कैंप में जानकारी लेने पहुंचे।

आयुष्मान चिरायु योजना के तहत 3363 आवेदन प्राप्त हुए । इस दौरान 1116 लोगों को स्वामित्व कार्ड बांटे गए। 224 लोग आधार कार्ड कैंप में पहुंचे और 125 लोगों ने नेचुरल फार्मिंग से संबंधित जानकारी ली।

यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच के अनुरूप शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा पूर्ण रूप से सफल साबित होगी। लोगों ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी तो मिल ही रही है वहीं योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही दिया जा रहा है।

इससे वे दफ्तरों के चक्कर काटने से बच गए हैं। घर द्वार पर मिली इस सुविधा के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। लागों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को जनसंवाद से जोड़ा है जिसके माध्यम से उनकी शिकायतें व समस्याएं भी सुनी जा रही है और उनका समाधान भी किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। एक ही स्थान पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी।

योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच इत्यादि योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।

Share this story