यमुनानगर में युवक की हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने विश्वकर्मा चौक पर जमकर काटा बवाल

विश्वकर्मा चौक स्थित मार्केट में युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक सीढ़ियों के बीच  फंदे से लटका हुआ था। मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई है। वह दास नामकी टायर की दुकान पर काम करता था। सोनू कल शाम जैसे ही दुकान बंद हुई वह अपने घर चला गया
यमुनानगर में युवक की हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने विश्वकर्मा चौक पर जमकर काटा बवाल
न्यूज डेस्क, आरएनएस, यमुनानगर (हरियाणा)

विश्वकर्मा चौक स्थित मार्केट में युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक सीढ़ियों के बीच  फंदे से लटका हुआ था। मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई है। वह दास नामकी टायर की दुकान पर काम करता था। सोनू कल शाम जैसे ही दुकान बंद हुई वह अपने घर चला गया, लेकिन परिवार की माने तो वह दोपहर को ही बच्चों और पत्नी से मिलकर काम पर लौट आया था। ऐसे में सोनू का शव आज फंदे से लटका हुआ मिला।

हालांकि सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्राइम टीमों को भी मौके पर बुला लिया।  वहीं दूसरी तरफ जब परिवार के लोगों को सोनू की मौत की खबर मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि सोनू की हत्या की गई है, इसके पीछे कोई साजिश है।

परिवार के लोगों का सीधे-सीधे आरोप है कि किसी ने इसकी हत्या की और बाद में इसके शव को यहां लटका दिया। हालांकि सोनू जिस दुकान पर काम करता था उस दुकानदार को जैसे ही पता चला तो वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया।

जिसके बाद परिवार के लोगों ने दुकान के आगे जमकर बवाल काटा और पुलिस को दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहने लगे। फिलहाल पुलिस ने परिवार के लोगों को समझा बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले गई है।  

सोनू ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर शव को वहां लटका दिया, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन फिलहाल परिजन सोनू की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस भी कह रही है कि मृतक के परिजन जो बयान देंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। देखना होगा पुलिस कब तक इस मामले से पर्दा उठाती है।

Share this story