दादरी फर्जी एनकाउंटर मामला, धरना दे रहे परिवार को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान

दादरी पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली मारने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अभी तक इस मामले में एसपी द्वारा दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड  किया जा चुका है।
दादरी फर्जी एनकाउंटर मामला, धरना दे रहे परिवार को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान
न्यूज डेस्क, आरएनएस, चरखी दादरी (हरियाणा)

दादरी पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली मारने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अभी तक इस मामले में एसपी द्वारा दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड  किया जा चुका है। वहीं आरोपी के परिजन पांच दिन से लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं।

धरना दे रहे लोगों ने आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने  और परिजनों से लिए गए 10 लाख रुपए वापस करने की मांग कर रहे हैं। धरने पर आरोपी की मां व परिजनों ने रोते हुए कहा कि बेटे ने गलत किया तो पुलिस ने गोली क्यों मारी, कोर्ट सजा देगी।

इस दौरान धरना दे रहे परिवार को समर्थन देने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी पहुंचे, उनके सामने पुलिस की फेक एनकाउंटर का वायरल ऑडियो सुनाया गया। पूरा मामला समझने के बाद सांगवान ने कहा पुलिस के आला अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

इसके साथ सतपाल सांगवान गृहमंत्री अनिल विज को सीएम को मामले में पत्र लिखने की बात कही है। इसके अलावा पूर्व मंत्री डीजीपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा भ्रष्टाचार का ठेकेदार। दादरी के लघु सचिवालय परिसर में अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में पांच दिन पूरा परिवार धरना दे रहा है।

धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की। एसपी नितिका गहलाेत द्वारा मामले में दो पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है। बावजूद इसके दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सहित पुलिस द्वारा परिजनों से रिश्वत के रूप में लिए गए 10 लाख की रिकवरी भी करवाने की मांग की।

Share this story