Elvish Yadav Bail : एल्विश यादव को गुरुग्राम कोर्ट ने दी राहत, एक और केस में जमानत

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव को कॉन्टेंट क्रिएटर सागर ठाकुर उर्फ ​​​​मैक्सटर्न से मारपीट वाले मामले में भी आज गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिल गई।
Elvish Yadav Bail : एल्विश यादव को गुरुग्राम कोर्ट ने दी राहत, एक और केस में जमानत 
📰 दून हॉराइज़न, गुरुग्राम (हरियाणा) 

एल्विश को दो दिन में यह दूसरी राहत है। इससे पहले नोएडा की एक अदालत ने भी एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी थी।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस शनिवार को एल्विश यादव को प्रोडक्शन वारंट पर कड़ी सुरक्षा में गुरुग्राम कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के. अक्षय कुमार की अदालत में पेश किया गया। एल्विश पर गुरुग्राम के एक मॉल में सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से मारपीट मामला दर्ज है।

गुरुग्राम पुलिस ने डेढ़ घंटे तक की पूछताछ

इसके बाद गुरुग्राम पुलिस द्वारा मारपीट मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार कर शामिल जांच किया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद एल्विश यादव को दोबारा से कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

जमानत मिलने के बाद एल्विश यादव अपने रिश्तेदार और पिता के साथ कार में बैठकर वजीराबाद स्थित अपने घर पर चला गया। घर पर उसकी मां इंतजार कर रही थी। हालांकि, कोर्ट में लगभग चली 3 घंटे की कानूनी प्रक्रिया के बीच में वह किसी से कुछ नहीं बोला। वह सिर्फ कोर्ट के फैसले का इंतजार करता रहा।

कोर्ट में पहुंचे लोग

एल्विश यादव की एक झलक देखने वालों की शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में काफी भीड़ रही। हर कोई एल्विश को देखना और फोन में उसकी फोटो खींचना चाह रहा था। हालांकि, एल्विश ने किसी को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

कल नोएडा कोर्ट से मिली थी जमानत

बता दें कि, इससे पहले नोएडा पुलिस ने एल्विश को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। 6 दिन तक नोएडा की लुक्सर जेल में बंद रहने के बाद शुक्रवार को यूट्यूबर को जमानत मिल गई थी।  

Share this story