20 दिसंबर को हरियाणा की मंडियों में रहेगी हड़ताल, प्रदेश के व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी व फलों पर एक मुश्त फीस प्रणाली लगाने से प्रदेश के व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। इसके विरोध में 20 दिसंबर को हरियाणा की सभी सब्जी व फलों की मंडियों में पूरी तरह से हड़ताल रहेगी।
20 दिसंबर को हरियाणा की मंडियों में रहेगी हड़ताल, प्रदेश के व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी  
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, हिसार (हरयाणा)

बजरंग गर्ग ने कहा कि पिछली सरकार ने सब्जी व फल पर से पूरी तरह मार्केट फीस माफ कर दी थी। मगर भाजपा सरकार ने किसानों की सब्जी व फलों पर फिर से मार्केट फीस लगाकर किसान व आढ़तियों के साथ ज्यादती करने का काम किया है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जे पी दलाल ने सब्जी व फलों पर से लगभग डेढ़ साल पहले मार्केट फीस हटाने की बात कहीं थी।

इतना ही नहीं कृषि मंत्री जे पी दलाल ने कहा था कि मार्केट फीस हटाने से किसानों व आढ़तियों को 30 करोड़ रुपए का लाभ होगा और 6 महीने पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मार्केट फीस हटाने की घोषणा की थी।

मगर सरकार ने सब्जी व फल पर मार्केट फीस हटाने की अधिसूचना जारी करने की बजाए एक मुश्त मार्केट फीस लगा दी। इसके साथ-साथ सब्जी व फल पर एक प्रतिशत एचआरडीएफ और व्यापारियों को देना होगा जो सरासर गलत है।

सरकार को अपने वादे के अनुसार सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ हटानी चाहिए जो कि इसी सरकार ने लगाई है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने सब्जी व फल पर लगाई गई मार्केट फीस व एचआरडीएफ नहीं हटाया तो व्यापार मंडल सब्जी मंडी के समर्थन में पूरा हरियाणा बंद करके सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा और प्रदेश की हर मंडी व शहरों में धरना प्रदर्शन करेगा।

Share this story