Haryana News : हरियाणा से आयी बडी सियासी खबर, नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए CM

हरियाणा में बडी सियासी खबर है. नायब सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे. विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला हुआ है. 
Haryana News : हरियाणा से आयी बडी सियासी खबर, नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए CM
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा)

हरियाणा में बडी सियासी खबर है. नायब सैनी (Nayab Saini) हरियाणा के नए सीएम होंगे. विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला हुआ है. फिलहाल, उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. नायब सैनी के नाम पर विधायक दल की मीटिंग में सहमति बनी हैं. मीटिंग के बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फूल देकर उन्हें बधाई दी.

जानकारी के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को करीब पौने 11 बजे सीएम के पद से इस्तीफा दिया और इसके बाद चंडीगढ़ में भाजपा में नए सीएम के नाम पर मंथन के लिए विधायक दल की मीटिंग शुरू हुई.

इस दौरान कुरुक्षेत्र से मौजूदा सांसद और भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नाम पर सहमति बनी.बता दें कि शाम चार बजे नायब सैनी मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेंगे.  वहीं, नायब सैनी राजभवन पहुंचे हैं और उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है

विज ने छोड़ी मीटिंग

बता दें कि विधायक दल की मीटिंग से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नाराज हो कर निकल गए थे. उन्हें नायब सैनी के नाम पर एतराज था. विज छह बार के विधायक हैं, लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया. पानीपत से भाजपा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि नायब सैनी को नया सीएम बनाया गया है.

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि मनोहर लाल अब अब लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, यह पार्टी तय करेगी. नायब सैनी के सीएम बनने पर मनोहर लाल ही सबसे अधिक खुश होंगे. उन्होंने कहा कि वह विधायक नहीं हैं और इसलिए मीटिंग में नहीं गए थे.

कौन हैं नायब सैनी

बता दें कि नायब सैनी हरियाणा में ओबीसी का चेहरा हैं. वह बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के अलावा, कुरुक्षेत्र से भाजपा सासंद भी हैं. नायब सिंह सैनी ने प्रदेश महामंत्री के संगठन में हरियाणा बीजेपी के सहयोगी के रूप में साल 1996 से लेकर 2000 तक काम किया है. साल 2002 में युवा मोर्चा बीजेपी अंबाला से जिला महामंत्री बने थे.

फिर साल 2005 में युवा मोर्चा भाजपा अंबाला में जिला अध्यक्ष रहे. नायब सिंह सैनी साल 2009 में बीजेपी किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री के पद पर रहे. इसके बाद साल 2012 में बीजेपी अंबाला से जिलाध्यक्ष बने.

साल 2014 में नारायण गढ़ विधानसभा से विधायक बने. फिर साल 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे. वो साल 2019 में कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए थे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनाया था.

Share this story