रेवाड़ी : पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर

हरियाणा के रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ में बाइक सवार तीन युवकों ने मंदिर के बाहर बैठे दो युवकों को गोली मार दी।
रेवाड़ी : पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर

गोकलगढ़ गांव के यशपाल के पेट में गोली लगी है, जबकि धीरज को कमर में गोली लगी है। दोनों युवकों को तीन-तीन गोलियां लगी हैं।

परिजन दोनों को आनन-फानन शहर के ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पीजीआई रेफर दिया। हालांकि, परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। गोली मारने वाले अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की सूचना मिलने पर सीआईए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, धीरज व यशपाल दोनों वीरवार को सुबह के समय गांव में मंदिर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आए और दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले में जांच पड़ताल अभी चल रही है।

Share this story