सिरसा यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न केस, गुमनाम चिट्ठी मामले में 470 छात्राओं का बयान दर्ज

चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी  की करीब 539 छात्राओं की गुमनाम चिट्ठी मामले पुलिस एक्टिव हो गई है। गौरतलब है कि 539 छात्राओं ने एक गुमनाम चिट्ठी लिखी थी। जिसमें छात्राओं ने यूएसजीएस के डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
सिरसा यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न केस, गुमनाम चिट्ठी मामले में 470 छात्राओं का बयान दर्ज
न्यूज डेस्क, आरएनएस, सिरसा (हरियाणा)

चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी  की करीब 539 छात्राओं की गुमनाम चिट्ठी मामले पुलिस एक्टिव हो गई है। गौरतलब है कि 539 छात्राओं ने एक गुमनाम चिट्ठी लिखी थी। जिसमें छात्राओं ने यूएसजीएस के डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

इस चिट्ठी की प्रति गृहमंत्री विज, हरियाणी के डीजीपी, राष्ट्रीय महिला आयोग व कुछ समाचार पत्रों को भेजा गया था। जिसके बाद मामला पीएम मोदी तक पहुंच गया था। चिट्ठी को लेकर हरियाणा सरकार की जमकर अलोचना भी विपक्षी दलों द्वारा की जा रही है।

470 छात्राओं के बयान पुलिस ने किए दर्ज

इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के बाद सिरसा पुलिस एक्टिव हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिरसा पुलिस की तरफ से एएसपी दीप्ति गर्ग के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था। एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि अभी तक जांच में यह सामने आई है कि जो आरोप गुमनाम चिट्ठी में लगाए गए हैं, उनकी पुष्टि नही हुई है।

गर्ग ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने अभी तक विभाग में पढ़ रही 539 छात्राओं में से 470 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस टीचर्स की आपसी रंजिश के एंगल को भी मद्देनजर रख जांच कर रही है।  

युनिवर्सिटी के अन्य छात्राओं व 30 महिला प्रोफेसर भी जांच का हिस्सा

एएसपी गर्ग ने बताया कि चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी से संबंधित एक गुमनाम चिट्ठी पुलिस को मिली थी। जिसमें USGS विभाग के डीन व एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप थे।  आरोप  गंभीर थे। इसको लेकर एक जांच टीम का गठन किया गया।

जिसने इस मामले की गहनता से जांच की और विभाग की 539 छात्राओं में से 470 छात्रों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं टीम ने विभाग में पढ़ने वाली 30 महिला प्रोफेसर के भी बयान दर्ज किए हैं।  इसके इलावा विभाग के डीन जो कि मास्टर डिग्री में फिजिक्स पढ़ाते हैं उस विभाग की छात्राओं के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर एसआईटी कर रही जांच

दीप्ति गर्ग ने बताया कि सभी के बयान दर्ज व अपने सोर्सेज से पता करने के बाद आरोप पत्र में लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।  दीप्ति गर्ग ने बताया कि इसके अलावा जो चिट्ठी में सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने की बात लिखी गई थी।

उसकी भी पुष्टि भी अभी तक नहीं हुई है। वहीं दीप्ति गर्ग ने बताया कि यूनिवर्सिटी से भी कुछ बातें ऐसी आ रही है कि टीचर्स द्वारा आपसी रंजिश के कारण भी इस तरह की शिकायत दी है। इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है।

दीप्ति गर्ग ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से भी पुलिस को एक शिकायत दी गई है। जिसमें डीटेल्ड इंक्वारी की मांग की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।  

Share this story