मालदह मेडिकल कॉलेज में सात अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, होगी न्यूरोसर्जरी
Tue, 10 May 2022

मालदह, 10 मई (हि.स.)। मालदह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अब सात अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर चालू होने जा रहा है। अब यहाँ न्यूरोसर्जरी भी होगी। मंगलवार को मेडिकल ट्रॉमा केयर सेंटर ऑपरेशन थियेटर का उदघाटन जिलाधिकारी राजर्षि मित्र ने किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के सुपर पुरंजय साहा एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही मालदह मेडिकल कॉलेज में एक 50 शय्या हाइब्रिड सीसीयू एवं एक अत्याधुनिक लेबोरेटरी बनाने के लिए मंगलवार को जगह चिन्हित किया गया है। रोगियों की सुविधा के लिए नए तकनीक से मालदह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को सुसज्जित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा