बाइसन का तांडव, गाय और एक बकरी की मौत
Tue, 10 May 2022

जलपाईगुड़ी, 10 मई (हि.स.)। जिले के क्रांति ब्लॉक में मंगलवार को बाइसन के हमले में एक गाय और एक बकरी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह चपाडांगा और क्रांति ग्राम पंचायत इलाके में बाइसन ने जमकर तांडव मचाया। जिसकी खबर मिलते ही अपालचंद रेंज के वन व क्रांति चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार लाटागुड़ी जंगल से एक बाइसन चपाडांगा ग्राम पंचायत के पश्चिम सेंगपाड़ा गांव में घुस आया। वहां से बाइसन पहले क्रांति ग्राम पंचायत के नागरडांगा फिर उसके बाद खालपाड़ा स्थित एक चाय बागान में प्रवेश किया। जिसके बाद खालपाड़ा में बाइसन ने एक बकरी और एक गाय को हमला कर डाला। वन विभाग के अनुसार बाइसन ट्रेंकुलाइजर कर काबू कर गोरुमारा जंगल में छोड़ा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा