भगवंत मान सरकार की अपराधियों के खिलाफ सख्ती, 4 खतरनाक गैंगस्टर गिरफ्तार
जालंधर ग्रामीण पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 4 भगोड़े गैंगस्टरों को हथियार व अन्य सामान सहित काबू किया है।
Updated: Feb 21, 2024, 15:27 IST
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)
काबू किए गए आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि इन आरोपियों ने 30 जुलाई को आदमपुर में एक युवक के साथ मारपीट की थी और गोलियां चलाई थी।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को काबू किया है।काबू किए गए आरोपियों से पुलिस को 3 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा आरोपियों के पूछताछ कर उनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।