नशा तस्करों के खिलाफ भगवंत मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, 35 करोड़ की 5 किलो हेरोइन बरामद

महानगर में नशे के सौदागरों पर अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 
नशा तस्करों के खिलाफ भगवंत मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, 35 करोड़ की  5 किलो हेरोइन बरामद
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

बताया जा रहा है कि अमृतसर की स्पेशल स्टेट ऑपरेशन सेल ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है। बरामद की गई 5 किलो हेरोइन की कीमत लगभग 35 करोड़ के करीब बताई जा रही है।

दरअसल उक्त नशा तस्कर आज उक्त हेरोइन की खेप को डिलीवर करने वाला था कि ऐन मौके पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया है। इस बारे जानकारी देते पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के गांव लाखना निवासी हरपाल सिंह उर्फ​​भाला के रूप में हुई है, जिससे कि 5 किलो हेरोइन बरामद की गई है।

जांच में यह बात भी सामने आई है कि उक्त हेरोइन की खेप पाकिस्तान से मंगवाई गई थी, जिसे पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर डिलीवर करना था।

Share this story