भगवंत मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पंजाब में खोली जाएंगी 1,000 स्पोर्ट्स नर्सरी

पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने का फैसला किया है। खेल विभाग ने छोटी उम्र से ही तैयार करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। 
भगवंत मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पंजाब में खोली जाएंगी 1,000 स्पोर्ट्स नर्सरी
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब में 1,000 स्पोर्ट्स नर्सरी खोली जाएंगी। प्रथम फेज में पंजाब में 250 स्पोर्ट्स नर्सरी खोली जाएंगी, जिनमें से 205 नर्सरी ग्रामीण स्तर पर बनाई जाएंगी,जबकि 45 शहरी इलाकों में होंगी। प्रथम फेज की नर्सरी शुरू किए जाने से पहले विभाग ने पायलट चरण में 12 स्पोर्ट्स नर्सरी शुरू करने का फैसला लिया है।

खेल विभाग के अफसरों के मुताबिक पायलट फेज में मोहाली, संगरूर, बठिंडा, बरनाला, मुक्तसर, फरीदकोट, तरनतारन, अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में इनकी शुरूआत की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक एक नर्सरी पर खेल मैदान, ट्रैक, खेल उपकरण, डाइट, प्रशिक्षण, कोच और नर्सरी सुपरिटेंडेंट की नियुक्ति पर 60 लाख से लेकर 80 लाख रुपए तक खर्च अनुमानित है।

1,000 स्पोर्ट्स नर्सरी पर 52 करोड़ रुपए का बजट व्यय किये जाने की उम्मीद है।

पंजाब खेल विभाग के उप संचालक परमिंद्र सिंह का कहना है कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि पंजाब के बच्चे फिट रहें। खेलों के दम पर ही बच्चों की फिटनेस को कायम रखा जा सकता है।

परमिंद्र सिंह के मुताबिक स्पोर्ट्स नर्सरी उसी जगह पर खोली जाएगी, जहां नर्सरी शुरू करने के लिए सरकार को 4 एकड़ से ज्यादा की जमीन मिलेगी। संबंधित जिले की पंचायत से भूमि लेकर उस गांव या क्षेत्र से जुड़े खेल को ध्यान में रखते हुए ही स्पोर्ट्स नर्सरी खोली जाएगी।

Share this story