मीडिया इंटरव्यू में बीजेपी पर जमकर बरसे भगवंत मान, बोले - हम जोड़ने वाली राजनीति करते हैं बांटने वाली नहीं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया। 
मीडिया इंटरव्यू में बीजेपी पर जमकर बरसे भगवंत मान, बोले - हम जोड़ने वाली राजनीति करते हैं बांटने वाली नहीं
दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ और नफरत की राजनीति करते हैं। ईडी और सीबीआई को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

सीएम मान ने कहा कि हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोच पर पहरा देते हुए पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं। हम विपक्ष की तरह बांटने वाली नहीं, बल्कि जोड़ने वाली राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि हम ईमानदारी से लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि मोदी साहब ऐसे इंसान हैं, जो कहीं भी कुछ भी बता सकते हैं और गारंटी भी दे सकते हैं। इसरो से भी उनका पुराना नाता है।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सुनामी आई है। हम सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सुनामी में विपक्ष उड़ गया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं, अब छह चरणों का मतदान होना बाकी है। इस बार कुल सात चरणों में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पंजाब में इस बार आखिरी चरण में मतदान होंगे।

Share this story