शराब का नाजायज धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाई मुहिम, 4 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस चौकी लोपों के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कमलजीत सिंह उर्फ कम्मा निवासी बधनीकलां को काबू करके उससे 12 बोतलें नाजायज शराब बरामद की।
शराब का नाजायज धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम
न्यूज डेस्क, आरएनएस, मोगा (पंजाब)

शराब का नाजायज धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 4 व्यक्तियों को काबू किया है।इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना चड़िक के प्रभारी पूर्ण सिंह धालीवाल ने बताया कि जब सहायक थानेदार रेशम सिंह पुलिस पार्टी समेत गांव मल्लियांवाला के पास जा रहे थे।

 तो गुप्त सूचना के आधार पर कथित आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव मल्लियांवाला के घर छापामारी करके 40 लीटर लाहन बरामद की।

इसी तरह थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि जब सहायक थानेदार रंजीत सिंह संधू महिला पुलिस पार्टी के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे।

तो रजनी उर्फ रज्जी निवासी साधांवाली बस्ती को काबू करके 40 बोतलें शराब फर्स्ट च्वाइस बरामद की।

इसी तरह पुलिस चौकी लोपों के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कमलजीत सिंह उर्फ कम्मा निवासी बधनीकलां को काबू करके उससे 12 बोतलें नाजायज शराब बरामद की।

Share this story