CM भगवंत मान का ऐलान, सिंथेटिक ट्रैक पर नहीं होगी गणतंत्र दिवस की परेड

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परेड को लेकर एक अलग घोषणा की है। मान ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड किसी भी सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित नहीं की जाएगी।
सीएम मान ने यह ऐलान सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किया है। कहा कि 26 जनवरी को लुधियाना में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड पीएयू ग्राउंड में होगी। मान ने यह भी कहा कि हमने अभी लुधियाना स्टेडियम में एक नया सिंथेटिक ट्रैक बनाया है।
हम नहीं चाहते कि परेड से इसे कोई नुकसान हो। पूरे पंजाब में कहीं भी सिंथेटिक ट्रैक वाला मैदान है। वहां कोई परेड नहीं होगी।
क्या होता है सिंथेटिक ट्रैक?
दरअसल, सिंथेटिक ट्रैक एक खास तरह की रबर को कुसिंग करके बनाया जाता है। यह किसी भी मौसम को झेल सकता है। इसको तैयार करने में राख, रेत, चट्टानों की बुरादे का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही रबर से कुसनिंग की जाती है।
इसपर चलने से पैरों में अकड़न नहीं आती है। शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। इस तरह के ट्रैक अपने आप में एक अलग स्थान रखते हैं।